हाईस्कूल में पढ़ने वाली बेटी रेस्तरां में बैठी थी लड़के के साथ, पिता ने पहली गोली लड़की को मारी और दूसरी लड़के को, आजमगढ़ का खौफनाक केस
आजमगढ़ के लालगंज स्थित रेस्टोरेंट में पिता नीरज सिंह ने अपनी बेटी और उसके दोस्त पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला दी. दोनों को वाराणसी रेफर किया गया, जहां लड़की को मृत घोषित कर दिया गया.
ADVERTISEMENT

Azamgarh Crime News
Azamgarh Crime News: आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली अंतर्गत पुलिस चौकी लालगंज क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. बाईपास मार्ग पर स्थित न्यू वेलकम फेमिली रेस्टोरेंट में अपनी बेटी के साथ एक लड़के को देखकर आक्रोशित पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से दोनों को गोली मार दी. इस हमले में आदित्य सिंह और अक्षरा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया. पुलिस ने बताया है कि इलाज के दौरान अक्षरा की मौत हो गई है. आदित्य का इलाज अभी भी जारी है. मामले में केस दर्ज कर दिया गया है.









