आगरा: प्रेमी के साथ लिव-इन में थी, पति और ननदों पर चौथी मंजिल से फेंककर मारने का आरोप
आगरा में एक विवाहिता की अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. आरोप है कि महिला के पति और ननदों ने चौथी मंजिल…
ADVERTISEMENT
आगरा में एक विवाहिता की अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. आरोप है कि महिला के पति और ननदों ने चौथी मंजिल से फेंककर मार डाला. बताया जा रहा है कि मृतका रितिका करीब ढाई साल से पति से अलग प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी. पति उसकी तलाश कर रहा था. उसका पता चलते ही पति अपनी बहनों के साथ मौके पर पहुंचा था.
आरोप है कि विवाहिता रितिका को पति अमित गौतम और उसकी बहनों ने प्रेमी विपुल के सामने ही ओमश्री अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. रितिका की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका रितिका की शादी वर्ष 2014 में फिरोजाबाद के रहने वाले अमित गौतम के साथ हुई थी. रितिका मूल रूप से गाजियाबाद की रहने वाली है. पति अमित से अनबन के बाद रितिका करीब डेढ़ साल से अपने प्रेमी विपुल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी.
डेढ़ साल से पति कर रहा था तलाश
पति अमित काफी समय से रितिका को तलाश रहा था. अमित को रितिका के ओमश्री अपार्टमेंट में होने की आज जानकारी मिली. अमित अपनी बहनों के साथ अपार्टमेंट में पहुंचा और तीनों ने पहले रितिका के हाथ बांधे और उसके बाद उसे अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने महिला के पति अमित और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया है. रितिका के घर से नीचे गिरने का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गया है. एसएसपी आगरा का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT