आगरा: दबंगों ने घर में घुसकर लड़की के मां-बाप से की मारपीट, परेशान पिता ने सुनाई ये दास्तान
Agra News Hindi: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक शर्मानक मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां दबंग शोहदों ने एक लड़की के…
ADVERTISEMENT
Agra News Hindi: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक शर्मानक मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां दबंग शोहदों ने एक लड़की के घर पर हमला कर दिया. लड़की के माता पिता से मारपीट की. उन्हें बचाने आए पड़ोसी को भी दबंगों ने पीट डाला और साथ ही घर के बाहर खड़ी कार में भी तोड़फोड़ की. इसके बाद लड़की के पिता ने तहरीर देकर थाना सदर में मुकदमा दर्ज कराया. वहीं, पुलिस ने वारदात में शामिल सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, वारदात के मुख्य आरोपी का नाम अभय जादौन बताया जा रहा है. लड़की के पिता का आरोप है कि अभय उनकी 20 वर्षीय पुत्री को 2 साल से परेशान कर रहा है. अभय की हरकतों की वजह से उन्होंने बेटी को पढ़ने के लिए शहर से बाहर हॉस्टल में भेज दिया है. इसके बाद भी अभय उनकी बेटी को अलग अलग मोबाइल नम्बर से कभी फोन करके तो कभी मैसेज भेज लगातर परेशान कर रहा था. अभय की हरकतों की वजह से उनकी बेटी डिप्रेशन की शिकार हो गई है.
आगरा न्यूज़: लड़की के पिता का आरोप है कि अभय ने उनकी पत्नी को भी फोन कर जान से मारने की धमकी दी है. 11 दिसम्बर को भी अभय ने घर के बाहर आकर गली गलौच की.
लड़की के पिता के अनुसार, 15 दिसम्बर की रात करीब साढ़े 12 बजे अभय अपने दोस्तों के साथ घर के अंदर घुस गया और उसने मारपीट की. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अभय जादौन, हिमांशु शर्मा, आलोक पाराशर, प्रभाकर, शिवम और हर्ष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उपायुक्त नगर का कहना है कि आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सात मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद की गई हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
देखिए रेबीज का खतरनाक परिणाम, आगरा में ‘स्वान’ की तरह आवाज निकालने लगा बच्चा, दर्दनाक मौत
ADVERTISEMENT