सुल्तानपुर: बीटेक की छात्रा से गैंगरेप! मौके पर पहुंची पुलिस पर एक आरोपी ने दागी गोली

आलोक श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

(Sultanpur News) उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ हुए कथित गैंगरेप के मामले में पुलिस ने बीती रात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि सबूतों को बरामद करने के दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया. आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.  साथ ही घटना में इस्तेमाल हुई, अवैध तमंचा और डिजिटल साक्ष्य को भी बरामद किया गया है.

आपको बता दें कि बीते 7 अक्टूबर को बीटेक कर रही एक छात्रा ट्रेन से अपने घर जाने के लिए सुल्तानपुर के रेलवे स्टेशन पर उतरी थी. देर शाम होने के चलते उसे कोई बस नहीं मिली. इसी दौरान दो युवकों ने उसे घर छोड़ने के बहाने अपनी गाड़ी में बैठा लिया और जयसिंहपुर क्षेत्र की ओर चल पड़े. आरोप है कि सुनसान रास्ते में गाड़ी रोककर छात्रा के साथ जबरन गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि छात्रा ने किसी तरह घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी. पीड़िता के परिवार ने पलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई. गैंगरेप की सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई. पुलिस ने गाड़ी के  रजिस्ट्रेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने बीती रात ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और उन्हें घटना स्थल पर ले जाया गया. पुलिस के अनुसार रंजीत नामक आरोपी ने घटना स्थल पर ही अवैध तमंचा  छिपा रखा था. अचानक आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली से आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. आरोपी को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है.

7 अक्टूबर 2022 को लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला थाना जयसिंहपुर में दर्ज किया गया था. विवेचना के दौरान जयसिंहपुर पुलिस द्वारा दोनों अपराधी सरोज पांडे और रंजीत उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सोमेन वर्मा, पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर

ADVERTISEMENT

आरोपी ने वारदात वाले स्थान पर छुपाया था कट्टा

जब पुलिस टीम रंजीत को लेकर घटना स्थल पर गई तो उसने वहां असलहा छुपा कर के रखा था. उसने भागने की नियत से पुलिस बल पर फायरिंग कर दी. पुलिस बल ने जवाबी फायर किया जिससे आरोपी को गोली लगी और उसे  इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

सुल्तानपुर: दुर्गा विसर्जन पर बवाल के बाद SHO का Video वायरल, बोले- चुन-चुन के मारूंगा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT