वाराणसी: 2 लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह उर्फ सिंह को UP STF ने मुठभेड़ में मार गिराया

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

वाराणसी देहात के लोहता इलाके में यूपी एसटीएफ ने 21 मार्च, सोमवार को 2 लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह उर्फ सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया है.

मनीष पर हत्या, हत्या के प्रयास और वसूली समेत 32 मुकदमे दर्ज थे. 9 मार्च , 2021 को मनीष पर 2 लाख पर इनाम घोषित किया गया था.

वाराणसी के जैतपुरा थाने में 147/148/149/302/307/120बी/216ए/34 भादवि व 3/5/27 आर्म्स एक्ट, 174ए भादवि, 307/441 भादवि, 3(1) यूपी गिरोहबंद अधिनियम, लंका थाने में 307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट और चुनार थाने में 302/307/386/34/120बी भादवि, 174ए भादवि के तहत मनीष के खिलाफ केस दर्ज किए गए थे.

यूपी एसटीएफ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “2 लाख के इनामी कुख्यात अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू को अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 21-03-2022 को थानाक्षेत्र लोहता/जनसा बार्डर, जनपद वाराणसी में एसटीएफ द्वारा एक साहसिक मुठभेड़ में घायल किया गया, जिसे तुरन्त इलाज हेतु पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एसटीएफ ने बताया कि मौके से अपराधी के पास से एक 38 बोर की पिस्टल, 9 एमएम की कारबाईन और ढेर सारे कारतूस बरामद किए गए हैं.

एसटीएफ के मुताबिक, मनीष मिर्जापुर के एक कंपनी के जनरल मैनेजर की हत्या और वाराणसी के चर्चित पत्रकार एनडी तिवारी की हत्या में वांछित था. इसके अलावा उसने पूर्वांचल में कई जघन्य हत्याएं और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था.

मनीष पूर्व में मुठभेड़ के दौरान कई बार पुलिस पार्टी पर हमला कर फरार हो चुका था. मनीष के गैंग के रोहित सिंह सन्नी, रोहित गुप्ता उर्फ किट्टू, दीपक वर्मा जैसे अपराधियों को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मारा गिराया है.

यूपी एसटीएफ की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, मनीष का एक साथी मौके से फरार हो गया है. उसके खिलाफ लगभग ढाई दर्जन मामले पंजीकृत थे और लगभग 7 अभियोगों में वह वांछित था, जिस पर यूपी पुलिस महानिदेशक की तरफ से 2 लाख का पुरस्कार घोषित किया गया था.

ADVERTISEMENT

मनीष सिंह वाराणसी, भदोही, चंदौली में पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती था. वह 5 साल पहले तक जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन सुभाष ठाकुर के भी संपर्क में था. बीते 2 सालों से वाराणसी और आसपास के व्यापारियों से लगातार रंगदारी वसूल रहा था.

मनीष हाल ही के दिनों में अमेठी और सुल्तानपुर के कई अपराधियों के साथ गैंग बढ़ाने की फिराक में था. उसने बिहार बॉर्डर के गांव में अपना ठिकाना बना रखा था.

ग्रेटर नोएडा: 25-25 हजार के इनामी बदमाशों के पैर में लगी गोली, एनकाउंटर के बाद हुए अरेस्ट

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT