मैनपुरी में सनसनीखेज वारदात, भाजपा नेता के 11 साल के बेटे की गोली मारकर हत्या
Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 11 साल के बच्चे की गोली मार…
ADVERTISEMENT
Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 11 साल के बच्चे की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. आरोप है कि भाजपा नेता की बेटे की हत्या प्रधानी चुनाव के रंजिश में की गई है. यह घटना उस समय हुई जब गांन में एक दावत का आयोजन किया गया था. वहीं घटना के बाद पुलिस ने प्रधान पति समेत 5 लोगो के खिलाफ हत्या का मामला किया दर्ज किया है और प्रधानपति को हिरासत में लिया है.
चुनावी रंजिश का मामला
बता दें कि यह घटना मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के गांव मुड़ई की है. सुखराम राजपूत इस गांव के पूर्व प्रधान है और भारतीय जनता पार्टी के जिला इकाई के जिला मंत्री हैं. सुखराम के परिवार में चार बेटियां तथा दो पुत्र हैं.बता दें कि मुड़ई गांव में उपेंद्र के यहां दावत का आयोजन चल रहा था, तभी शराब के नशे में धुत्त वर्तमान प्रधान पति अनुपम गुप्ता अपने साथियों के साथ उपेंद्र की दावत में पहुंचा. उस दावत में भाजपा नेता सुखराम भी मौजूद थे. सुखराम का आरोप है कि उन्हें देखकर अनुपम गुप्ता द्वारा गाली गलौज की जाने लगी.
ग्राम प्रधान पर गोली चलाने का आरोप
गाली गलौज का सुखराम ने किया तो अनुपम गुप्ता ने सुखराम पूर्व प्रधान के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली सुखराम के 11 वर्षीय पुत्र सनी को लग गई. गोली लगने से घायल हुए सनी को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने घटना के आरोपी प्रधान पति अनुपम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मौके से फरार चार आरोपियों की तलाश में पुलिस कर रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें – मच्छर मारने वाली कॉइल लगा सोया दिल्ली का यह परिवार, एक चूक से 6 मौतें, आप न करें ये गलती
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं इस घटना पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि, ‘गांव में उपेंद्र लोधी के यहां दावत थी, जिसमें पूर्व प्रधान सुखराम और वर्तमान प्रधान पति अनुपम गुप्ता दोनों मौजूद थे. किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी मारपीट होने लगी. अनुपम गुप्ता की तरफ से फायरिंग की गई, जिसमें सुखराम के 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. अनुपम गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT