पति को नींद की गोली खिला 6 साल छोटे प्रेमी से 8 साल से चक्कर चला रही थी अलीगढ़ की बीना पर असल कांड तो अब हुआ

अकरम खान

अलीगढ़ में बीना ने 6 साल छोटे प्रेमी मनोज के साथ मिलकर अपने पति सुरेश की हत्या की साजिश रची. पति को नींद की गोलियां खिलाकर मारने की कोशिश असफल होने पर, उसने प्रेमी की मदद से निर्मम हत्या कराई.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/8

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक बेहद चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक पत्नी ने ऐसी खौफनाक साजिश रची जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
 

2

2/8

अलीगढ़ के बरला थाना इलाके में रहने वाली बीना की शादी 12 साल पहले सुरेश से हुई थी. शादी के कुछ ही साल बाद, बीना का अपने ही गांव के मनोज नाम के एक युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया.
 

3

3/8

यह अवैध संबंध पिछले 8 सालों से चल रहा था. मनोज बीना से 6 साल छोटा था और उनके घर में इस रिश्ते को लेकर आए दिन झगड़े होते रहते थे.
 

4

4/8

सुरेश दिल्ली में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था. जब वह घर आता तो बीना अपने पति और बच्चों को नींद की गोलियां खिलाकर सुला देती थी, ताकि वह अपने प्रेमी मनोज से घर में ही मिल सके.
 

5

5/8

ग्रामीणों और बीना के परिवार वालों ने कई बार उन्हें मनोज के साथ पकड़ा था, और गांव में पंचायतें भी हुईं. लेकिन बीना और मनोज ने अलग होने से इनकार कर दिया, और उनका रिश्ता और गहरा होता चला गया.
 

6

6/8

तीन बच्चों की मां बीना ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए पहले एक भयानक प्लान बनाया. उसने सुरेश को नींद की गोलियां खिलाकर गला दबाकर मारने की कोशिश की, लेकिन बच्चे पास होने के कारण वह कामयाब नहीं हो सकी.
 

7

7/8

पहला प्लान फेल होने के बाद, बीना ने एक और भी खतरनाक रास्ता चुना. उसने अपने प्रेमी मनोज को एक अवैध तमंचा (पिस्टल) दिलवाया और फिर सुरेश को किसी बहाने घर से बाहर भेजकर उसकी निर्मम हत्या करवा दी.
 

8

8/8

सुरेश की हत्या करने के बाद, आरोपी प्रेमी मनोज ने खुद ही थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और बीना की भूमिका की भी जांच की जा रही है. इस घटना से पूरे अलीगढ़ में सनसनी फैल गई है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp