मेरठ: मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से ‘कूदी’ छात्रा की इलाज के दौरान हुई मौत, आरोपी अरेस्ट

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्थित सुभारती मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से दो पहले कथित रूप से कूदी एक छात्रा की शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई. वह बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा लिया है.

स्थानीय जानी थाने के प्रभारी राजेश कुमार कंबोज ने बताया कि छात्रा के पिता की शिकायत पर उसके ही बैच के छात्र सिद्धांत कुमार पंवार को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

कंबोज ने बताया कि दो दिन पहले सुभारती मेडिकल कॉलेज में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा वानिया असद ने पुस्तकालय की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी थी और उसे गंभीर हालत में सुभारती अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार दोपहर उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मेरठ: इस भैंसे के रेट में मिल जाएंगी 2 रॉल्स रॉयस कारें, पालने में आता है इतना खर्च, जानें

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT