अमरोहा: रोडवेज बस की टक्कर में बाइक सवार 2 कांवड़ियों की मौत, दर्जनभर बसों में हुई तोड़फोड़
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में नेशनल हाईवे-9 पर सोमवार को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार कांवड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में नेशनल हाईवे-9 पर सोमवार को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार कांवड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर जमा कांवड़ियों ने रोडवेज की बस में जमकर तोड़फोड़ की और कई घंटे तक नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. जिलेभर के थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर कांवड़ियों को काबू में किया. उसके बाद डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस कानूनी कार्रवाही में जुट गई है.









