हमीरपुर: नेशनल हाईवे 34 पर बड़ा सड़क हादसा, मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हुई

नाहिद अंसारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

हमीरपुर में बुधवार को नेशनल हाईवे 34 पर एक सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. आम से लदा हुआ पिकअप और सवारियों से भरे ऑटोरिक्शा में आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटोरिक्शा पूरी रह पिचक गया. इधर पिकअप भी पलट गया. ऑटोरिक्शा में बैठी सवारियों में 8 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

हादसे में हुई जनहानि पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं.

बताया जा रहा है कि हमीरपुर के मौदहा कोतवाली इलाके के मकरांव इलाके में आम से भरा पिकअप तेज रफ्तार से आ रहा था. इधर सवारियों से खचाखच भरे ऑटोरिक्शा से आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में 6 साल की बच्ची समेत महिला और तीन पुरुषों की मौत हो गई. हादसे के मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद मौके पर ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर मौदहा सीएससी भिजवाया जहां उनका इलाज चल रहा है.

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएहमीरपुर: नेशनल हाईवे 34 पर बड़ा सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT