लिव-इन में रह रही गर्लफ्रेंड को मनाली में ले जाकर उतारा मौत के घाट, 7 माह बाद खुलासा

आशुतोष मिश्रा

जिस दिन 18 मई को दिल्ली में आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की थी, उसी दिन गाजियाबाद के वसुंधरा के रहने वाले युवक…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

जिस दिन 18 मई को दिल्ली में आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की थी, उसी दिन गाजियाबाद के वसुंधरा के रहने वाले युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की मनाली में ले जाकर हत्या कर दी और शव को कुल्लू में ही ठिकाने लगा दिया था. आफताब की तरह महीनों तक पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन 7 महीने बाद आरोपी रमन की करतूत सामने आ गई और गाजियाबाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

गाजियाबाद के डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा ने बताया कि 18 दिसंबर को एक महिला इंदिरापुरम थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

महिला ने पुलिस से कहा कि उनकी बेटी पिछले 7 महीने से लापता है. पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की और युवक की कॉल डिटेल खंगाली तो पुलिस को रमन नाम के युवक के बारे में जानकारी मिली.

इसके बाद पुलिस ने रमन को शक के आधार पर हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक, रमन ने बताया कि 18 मई को उसने अपनी लिव-इन पार्टनर की हिमाचल के कुल्लू में ले जाकर हत्या कर दी थी और लाश को वहीं ठिकाने लगा दिया था. शिमला पुलिस ने इस मामले में 26 मई को एक लाश बरामद की थी उसकी पहचान इसी युवती के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें...

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक रमन ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से छुटकारा चाहता था, इसलिए उसने साजिश रची और साजिश के तहत अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर कुल्लू गया वहीं पर उसने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या की लाश को ठिकाने लगाया और वापस लौट आया.

फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है. युवती की उम्र करीब 35 साल थी. इस मामले में शिमला के कुमार सिंह थाना में 26 मई को कत्ल की धारा में एक एफआईआर दर्ज की जा चुकी थी.

गाजियाबाद: अश्लील वीडियो वायरल होने से आहत छात्रा ने की आत्महत्या, हिंदू संगठनों में रोष

    follow whatsapp