रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' छोड़कर बाहर निकले पावरस्टार पवन सिंह, चौंकाने वाली वजह आई सामने
पवन सिंह को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. भोजपुरी पावर स्टार ने रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' को अलविदा कह दिया है. शो से जाते हुए भोजपुरी स्टार ने कहा कि मैं कभी भी शो का कंटेस्टेंट नहीं था. मैं बस यहां कुछ समय के लिए आया था.
ADVERTISEMENT

Pawan Singh
पवन सिंह को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. भोजपुरी पावर स्टार ने रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' को अलविदा कह दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन सिंह रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' बीच में छोड़कर चले गए हैं. शो पर उनका परिवार उन्हें लेने आया था. ऐसे में ना केवल शो के कंटेस्टेंट बल्कि पवन सिंह के फैंस भी काफी उदास हैं. बता दें कि पवन सिंह की वजह से शो की टीआरपी हाई जा रही थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इस शो को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.









