रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' छोड़कर बाहर निकले पावरस्टार पवन सिंह, चौंकाने वाली वजह आई सामने
पवन सिंह को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. भोजपुरी पावर स्टार ने रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' को अलविदा कह दिया है. शो से जाते हुए भोजपुरी स्टार ने कहा कि मैं कभी भी शो का कंटेस्टेंट नहीं था. मैं बस यहां कुछ समय के लिए आया था.
ADVERTISEMENT

पवन सिंह को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. भोजपुरी पावर स्टार ने रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' को अलविदा कह दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन सिंह रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' बीच में छोड़कर चले गए हैं. शो पर उनका परिवार उन्हें लेने आया था. ऐसे में ना केवल शो के कंटेस्टेंट बल्कि पवन सिंह के फैंस भी काफी उदास हैं. बता दें कि पवन सिंह की वजह से शो की टीआरपी हाई जा रही थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इस शो को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
'मैं कभी भी शो का कंटेस्टेंट नहीं था'
शो से जाते हुए भोजपुरी स्टार ने कहा कि 'मैं कभी भी शो का कंटेस्टेंट नहीं था. मैं बस यहां कुछ समय के लिए आया था.' पवन सिंह के जाने से फैन्स इमोशनल हो रहे हैं. वो फैन्स के चहेते भोजपुरी स्टार हैं जिन्होंने पहली बार रियलिटी शो पर हिस्सा लिया था. शो शुरू हुए महज 14 दिन हुए थे और पवन सिंह ने अपनी मौजूदगी से सोशल मीडिया पर तलहका मचा दिया था. राइज एंड फॉल में धनश्री वर्मा संग उनकी फ्लर्टिंग और नयनदीप रक्षित संग उनकी मस्ती फैन्स को काफी पसंद आ रही थी. लेकिन अब उन्हें लेकर आई खबर ने फैन्स को झटका दे दिया है. पवन सिंह के फैन्स का कहना है कि अब वो शो नहीं देखेंगे.
धनश्री के साथ खुलेआम कर रहे थे फ्लर्ट
इस शो में पवन सिंह ने धनश्री से कहा था कि 'आपका साउंड जब आता है ना तो मेरे दिल के तार हिलते हैं.'इससे पहले उन्होंने धनश्री को बताया था कि उनकी आवाज बहुत खूबसूरत है और 75 प्रतिशत उनकी एक्स गर्लफ्रेंड जैसी है.' इसके साथ ही उन्होंने धनश्री के डांस की तारीफ करते हुए कहा था कि "क्या धना जी, आपका तो जवाब ही नहीं है.... क्या झूमते हो... धनश्री ने बताया कि पवन सिंह अक्सर उनकी स्माइल, चेहरा, आवाज और गाने की तारीफ करते रहते हैं.