लेटेस्ट न्यूज़

निरहुआ का नाम सुनते ही बुरा भड़क गए खेसारी लाल यादव, एक्टर ने जमकर सुना दिया

यूपी तक

Khesari angry reaction on Nirahua: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान खेसारी ने कहा था कि अपराधी का भी परिवार होता है जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी.  इसी बयान को लेकर अब निरहुआ ने खेसारी की सोच को गलत बताते हुए कहा कि वह बीजेपी में शामिल होने के लायक नहीं हैं. निरहुआ के इस बयान के बाद अब खेसारी का भी रिएक्शन सामने आया है.

ADVERTISEMENT

Khesari and Nirahua
Khesari and Nirahua
social share

Khesari angry reaction on Nirahua: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और बीजेपी सांसद निरहुआ के बीच छिड़ा विवाद अब चरम पर है. निरहुआ ने हाल ही में खेसारी लाल यादव के एक बयान का जिक्र करते हुए उनके मानसिकता पर सवाल उठाते हुए उन्हें बीजेपी के अयोग्य बता दिया था. अब खेसारी लाल यादव ने भी उनके इस बयान का पलटवार करते हुए तगड़ा हमला बोला है.

यह भी पढ़ें...