लेटेस्ट न्यूज़

भोजपुरी की स्टार सिंगर देवी जर्मनी के स्पर्म बैंक की मदद और IVF टेक्नीक से बनी मां फिर कही ये बात

दीक्षा सिंह

भोजपुरी की लोकगायिका देवी सिंगल रहते हुए भी मां बनी हैं. देवी ने जर्मनी में मौजूद स्पर्म बैंक की मदद से IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) तकनीक के जरिए मां बनने का सपना पूरा किया है.

ADVERTISEMENT

Bhojpuri Singer Devi
Bhojpuri Singer Devi
social share
google news

भोजपुरी की लोकगायिका देवी सिंगल रहते हुए भी मां बनी हैं. देवी ने जर्मनी में मौजूद स्पर्म बैंक की मदद से IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) तकनीक के जरिए मां बनने का सपना पूरा किया है. मूल रूप से छपरा की रहने वाली देवी ने ऋषिकेश के एम्स में बच्चे को जन्म दिया है. इसकी जानकारी देवी ने खुद सोशल मीडिया पर बच्चे के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए दी है. देवी के इस पोस्ट से उनके फैंस काफी खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं.

लोकगायिका देवी ने जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया है. देवी अविवाहित रहकर मेडिकल प्रोसेस के जरिए मां बनी हैं. देवी ने 9 सितंबर को ऋषिकेश स्थित एम्स में ऑपरेशन के जरिए एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. फिलहाल मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. सिंगर देवी ने बच्चे को जन्म देने के बाद बताया कि मुझे आज बहुत खुशी हो रही है. ऐसा लग रहा है कि दुनिया का सब कुछ मिल गया है . बता दें कि देवी का शादी में भरोसा नहीं था. वह हमेशा से सिंगल मदर ही बनना चाहती हैं. इसके लिए वह कई बार ट्राई भी कर चुकी थीं. ऐसे में जब वह मां बनी हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नही है.

कौन हैं देवी

बिहार का गौरव कही जाने वाली 'देवी' का जन्म छपरा जिला में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा और संगीत की शिक्षा छपरा से ही पूरी की है. देवी को उनके शालीन गानों के लिए जाना जाता है. देवी ने सिर्फ भोजपुरी ही नहीं, बल्कि हिंदी, मैथिली और मगही जैसी भाषाओं में भी 50 से ज्यादा एल्बम गाए हैं. देवी के करियर ने रफ्तार तब पकड़ी जब 'बावरिया' नाम से देवी का एक एल्बम चंदा कैसेट्स ने रिलीज किया. इस एल्बम में कुल 8 गाने थे. एल्बम ने रिलीज के साथ ही यूपी-बिहार में धमाल मचा दिया. इस एल्बम के सारे गाने एक के बाद एक दर्शकों की जुबान पर चढ़ गए.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: भोजपुरी स्वैग में रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव का गाना 'पनवाड़ी', वरुण धवन की फिल्म में दिखेगा इस गाने का जलवा

    follow whatsapp