Viral : दुपट्टा खींचने वालों का पुलिस ने किया एनकाउंटर, वीडियो वायरल | Ambedkarnagar

यूपी तक

ADVERTISEMENT

शुक्रवार यानी 15 सितंबर को स्कूल से लौटते वक्त कुछ युवकों ने छात्रा से छेड़खानी की थी और उसका दुपट्टा खींच लिया था. इससे छात्रा साइकिल से सड़क पर गिर गई और गाड़ी से टक्कर के बाद मौत उसकी मौत हो गई थी

social share
google news

ADVERTISEMENT

दरअसल शुक्रवार यानी 15 सितंबर को स्कूल से लौटते वक्त कुछ युवकों ने छात्रा से छेड़खानी की थी और उसका दुपट्टा खींच लिया था. इससे छात्रा साइकिल से सड़क पर गिर गई और गाड़ी से टक्कर के बाद मौत उसकी मौत हो गई थी. इस घटना से छात्रा के माता पिता सदमे में हैं.मृतक लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बायोलॉजी की छात्र थी, पढ़ाई में बेहद अच्छी थी और डॉक्टर बनना चाहती थी. पिता सभाजीत वर्मा ने बताया कि मौखिक तौर पर पुलिसवालों से एक हफ्ते पहले इन मनचलों की हरकतों को लेकर शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई सुध नहीं ली, अगर उस वक्त कार्रवाई हुई होती तो आज उनकी बेटी जिंदा होती.

On Friday i.e. 15th September, while returning from school, some youths had molested the student and pulled her scarf. Due to this, the student fell on the road from the bicycle and died after being hit by a car. The student’s parents are shocked by this incident. The deceased girl’s father told that his daughter was a biology student, was very good in studies and wanted to become a doctor. Father Sabhajit Verma told that he had verbally complained to the police a week ago about the activities of these miscreants.But the police did not take any notice, if action had been taken at that time, their daughter would have been alive today.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT