आज क्या है वायरल: देखिए, सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव क्यों हुए ट्रोल?

ADVERTISEMENT

शारदीय नवरात्रि के आखिरी दिन यानी महानवमी पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विटर पर रामनवमी की बधाई दे दी. इसके बाद लोग इस…

social share
google news

शारदीय नवरात्रि के आखिरी दिन यानी महानवमी पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विटर पर रामनवमी की बधाई दे दी. इसके बाद लोग इस बात के स्क्रीनशॉट शेयर करने लगे. हालांकि, बाद में अखिलेश ने अपने ट्विटर हैंडल से गलती वाले ट्वीट को डिलीट कर दिया.

ADVERTISEMENT

दरअसल, अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था, ”आपको और आपके परिवार को रामनवमी की अनंत मंगलकामनाएं!”. फिर गलती का अहसास होने पर अखिलेश ने पुराने ट्वीट को डिलीट कर नया ट्वीट किया, ”आपको और आपके परिवार को महानवमी की अनंत मंगलकामनाएं!”

मगर सोशल मीडिया पर लोग अखिलेश यादव के ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर कर उन्हें ट्रोल करते नजर आए. कुछ ने लिखा, ‘अखिलेश जी… आप जालीदार टोपी ही लगाइए..वही आप पर सूट करती है… सनातन धर्म और रीति रिवाजों के बारे में जब आपकों नहीं मालूम है तो क्यों फजीहत कराते हैं… कभी रामनवमी तो कभी महानवमी…..”, तो कुछ ने ये लिखा, ”पहिलका काहे मिटा दिए सुल्तान..!”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

महानवमी को रामनवमी लिखने वाले केवल एक अखिलेश यादव ही नहीं रहे, जिन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी शामिल रहे. उन्होंने भी ट्विटर पर यही गलती की. आनंद शर्मा भी महानवमी को रामनवमी लिख बैठे.

हालांकि अखिलेश यादव ने अपनी गलती कम समय में पकड़ ली थी, लेकिन आनंद शर्मा ने काफी समय बाद अपनी गलती देखी और सुधारी. तब तक उन्हें भी सोशल मीडिया यूजर ट्रोल कर चुके थे.

आज क्या है वायरल के इस ऐपिसोड में और भी वायरल किस्से हैं, जिनको आप सबसे ऊपर दिए गए यूपी तक के वीडियो में देख सकते हैं.

महाराष्ट्र में कांग्रेस पर यूपी चुनाव में अखिलेश के साथ शरद पवार, खुद ही बताई इसकी वजह

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT