36 घंटे वाला डबल डच! वाराणसी के करण ने किया कमाल, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें इनकी कहानी
सफलता उम्र की मोहताज नहीं होती बल्कि लगन और कड़ी मेहनत करने वालों का साथ देती है. वाराणसी के 18 साल के युवा करण ने…
ADVERTISEMENT
सफलता उम्र की मोहताज नहीं होती बल्कि लगन और कड़ी मेहनत करने वालों का साथ देती है. वाराणसी के 18 साल के युवा करण ने कुछ ऐसी ही मिसाल पेश की है. करण ने 36 घंटे लगातार डबल डच (रस्सी कूदने) का एक नहीं बल्कि दो रिकॉर्ड अपने नाम किया है. करण फुलवरिया के रहने वाले हैं और केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी में 12वीं क्लास में पढ़ते हैं.