Varanasi Tak: BHU के आयुर्वेद छात्रों ने फिर OPD पर तालाबंदी कर दिया धरना, जानें मामला

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के अंतर्गत आयुर्वेद से डाॅक्टरी करने वाले छात्रों ने पीजी में सीट वृद्धि को लेकर…

social share
google news

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के अंतर्गत आयुर्वेद से डाॅक्टरी करने वाले छात्रों ने पीजी में सीट वृद्धि को लेकर बुधवार को एक बार फिर आयुर्वेद की सभी OPD को बंद करा दिया.

ADVERTISEMENT

विरोध की कड़ी में छात्रों ने बकायदा OPD बिल्डिंग के बाहर तालाबंदी करके वहीं धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया.

मालूम हो कि पिछले 10 दिनों से भी ज्यादा वक्त से आईएमएस बीएचयू के आयुर्वेद संकाय के छात्र अपने पीजी कोर्स में सीट बढ़ाने की मांग पर अड़े हैं और लगातार धरना-प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं. दो दिनों पहले भी सभी छात्र-छात्राओं ने OPD पर तालाबंदी की थी. जिस दौरान सुरक्षाकर्मियों की उनसे तीखी नोकझोंक हुई थी.

36 घंटों के अल्टीमेटम के बाद छात्र वहां से हट गए थे, लेकिन छात्रों की मांगों पर विचार करने के बजाए BHU की तरफ से उनके घरों पर पत्र भेज दिया गया, जिससे वह और नाराज हो गए. नाराज छात्रों ने बुधवार को एक बार फिर OPD पर ताला जड़कर धरना शुरू कर दिए.

छात्रों ने बताया कि इसी अक्टूबर माह में पीजी में एडमिशन के लिए पोर्टल खुल जाता है जिसके पहले उनके पीजी कोर्स की सीट बढ़ जानी चाहिए. यही उनकी मांग है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Varanasi Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.

बीएचयू की छात्रा को ब्लैकमेल कर डेढ़ साल तक ‘रेप’ करता रहा डॉक्टर, पुलिस ने दर्ज किया केस

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT