Snake Venom के मामले में यूपी पुलिस करेगी ये बड़ी कार्रवाई, अब यहां होगी जांच…
UP Police will take this big action in the case of Snake Venom, now investigation will be done here…
ADVERTISEMENT
एनसीआर में बढ़ते नशेबाजी ने पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की कलई खोल कर रख दी है। अब रेव पार्टी के इस डार्क नेट पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है। दावों की माने तो नोएडा पुलिस के हाथ जो स्नेक वेनम यानी सांप का जहर लगा है अब उसकी जांच लखनऊ के एक लैब में किया जाएगा। ताकि पता चल सके कि इस जहर की इंटेंसिटी कितनी है और ये कितना लीथल है।