MLC चुनाव: अखिलेश के ‘धांधली’ के आरोपों पर गाजीपुर के DM ने दिया जवाब, कही ये बात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में शनिवार को विधान परिषद चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परोक्ष रूप से सत्ताधारी बीजेपी पर इलेक्शन में…

social share
google news

उत्तर प्रदेश में शनिवार को विधान परिषद चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परोक्ष रूप से सत्ताधारी बीजेपी पर इलेक्शन में धांधली का आरोप लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया. यह वीडियो गाजीपुर के सादात ब्लॉक के पोलिंग बूथ का बताया गया. अब इस वीडियो को गाजीपुर के डीएम ने संज्ञान लेते हुए निराधार बताया है.

ADVERTISEMENT

अखिलेश द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को लेकर डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कहा, “एक वीडियो वायरल होने की सूचना मिली, तो इसकी छानबीन हमने कराई. वहां सादात ब्लॉक के पोलिंग बूथ पर जखनियां एसडीएम वीर बाहादुर खुद मौजूद थे और उन्होंने जांच करके बताया कि ये सब बातें निराधार हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न हुआ.”

उन्होंने आगे कहा, “आरोप लगाया था कि कोई महिला कार्मिक वहां (पोलिंग बूथ) पर मौजूद थी, जो महिला मतदाता के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर थी. जांच में पता चला कि पोलिंग बूथ पर कोई महिला कार्मिक तैनात नहीं थी. इन लोगों की आपसी रंजिश का मामला है. उसी में इन लोगों ने आरोप-प्रत्यारोप लगाया है, लेकिन निष्पक्ष चुनाव से इसका कोई संबंध नहीं है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि वीडियो में दो महिलाओं ने मतदान के दौरान धांधली का आरोप लगाया था. वीडियो में एक महिला कहते हुए ये सुनाई दी कि पोलिंग बूथ पर हमारी पर्ची देखने के लिए मांगी गई थी. वीडियो में उस महिला ने किसी दूसरी महिला पर अपना वोट डालने का भी आरोप लगाया. वहीं एक अन्य महिला ने भी इसी तरह का आरोप लगाया था.

(पूरे वीडियो को ऊपर देखा जा सकता है)

ADVERTISEMENT

अब MLC चुनाव में अखिलेश ने लगाया ‘धांधली’ का आरोप, वीडियो शेयर कर ये कहा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT