करहल में अखिलेश को चुनौती दे रहे एसपी बघेल के काफिले पर हमला, BJP ने SP को घेरा

पुष्पेंद्र सिंह

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले सियासी माहौल दिन पर दिन गर्म होता जा रहा है. इस बीच मैनपुरी की…

social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले सियासी माहौल दिन पर दिन गर्म होता जा रहा है. इस बीच मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के काफिले पर मंगलवार को पथराव का मामला सामने आया. घटना करहल थाने के कबरई-अतीकुल्लाहपुर गांव की बताई जा रही है.

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के अनुसार, करहल सीट से समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे एसपी सिंह बघेल के काफिले पर कबरई-अतीकुल्लाहपुर गांव के सामने कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. इस घटना में बघेल की गाड़ी समेत अन्य गाड़ियों का शीशा टूट गया. हालांकि, एसपी सिंह बघेल बाल-बाल बच गए.

घटना के बाद एसपी सिंह बघेल ने कहा,

“कबरई-अतीकुल्लाहपुर होते हुए मुझे करहल आना था. कबरई-अतीकुल्लाहपुर के बीच में लगभग 7 बजकर 45 मिनट पर 20-25 लोग अखिलेश भइया जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आए. उनमें से एक बोला मैं उमाकांत नगला पदा का हूं, तू हमारे नेता के सामने चुनाव लड़ रहा है, तेरा आज ही चुनाव करा दे रहा हूं. उनके पास असलहा, लाठी-डंडे और सरिए बहुत थे. हमारे सुरक्षा वाले उतरे, लेकिन जाते हुए एक फायर हुआ. ये भौखलाहट का प्रतीक है, लेकिन भगवान ने आज बचाया है. जेड सुरक्षा नहीं होती और सीआईएसएफ के जवान नहीं होते तो आज हम मर जाते.”

एसपी सिंह बघेल

घटना के बाद बीजेपी ने एसपी को घेरा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “बीजेपी मैनपुरी की करहल सीट समेत जिले की अन्य सीटों पर ऐतिहासिक विजय की ओर बढ़ रही है. इससे बौखला कर के एसपी के अध्यक्ष ने अपने पालतू गुंडों, दंगाइयों और अपराधियों के द्वारा बीजेपी के राज्यसभा सांसद बहन गीता शाक्य जी के ऊपर हमला कराया और अब एसपी सिंह बघेल के ऊपर सैकड़ों गुंडों ने हमला कर दिया, उनकी हत्या करने का प्रयास किया. श्री अखिलेश यादव बताइये क्या यही नई सपा है?”

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर कहा, “करहल विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल जी के काफिले पर हमला यह दर्शाता है कि वहां से सपा के प्रत्याशी अखिलेश यादव हार की कगार पर खड़े है. चुनाव में जीत जनता के आशीर्वाद के बल पर मिलती है, गुंडों के आतंक के बल पर नहीं!”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें)

तीन बार यादव परिवार के सामने उतर चुके हैं एसपी बघेल, बताया इस बार अखिलेश को कैसे हराएंगे?

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT