UP चुनाव: SP ने जारी किया ‘समाजवादी वचन पत्र’, जानिए कौन कौन से वादे किए गए

यूपी तक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी (एसपी) ने 8 फरवरी को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र को…

social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी (एसपी) ने 8 फरवरी को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र को ‘समाजवादी वचन पत्र’ नाम दिया गया है.

ADVERTISEMENT

इस घोषणा पत्र में किसानों के लिए बड़े वादों पर एसपी चीफ अखिलेश यादव ने कहा,

  • ”सभी फसलों के लिए एमएसपी प्रदान की जाएगी. गन्ना किसानों को 15 दिन के भीतर भुगतान कराया जाएगा.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ”सभी किसानों को 4 साल के भीतर यानी 2025 तक कर्ज मुक्त बनाया जाएगा.”

  • ”ऋण मुक्त कानून बनाकर अत्यंत गरीब किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा.”

  • ADVERTISEMENT

  • ”सभी लघु और सीमांत किसानों को, जिनके पास 2 एकड़ से कम जमीन है, 2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया मुफ्त दी जाएगी.”

  • ”सभी किसानों को सिंचाईं के लिए मुफ्त बिजली, ब्याज मुक्त लोन, बीमा और पेंशन की व्यवस्था की जाएगी.”

  • ”किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी, उनकी याद में किसान स्मारक भी बनाया जाएगा.”

  • अखिलेश ने ‘समाजवादी वचन पत्र’ के बाकी बिंदुओं को लेकर बताया,

    • ”सभी बीपीएल परिवारों को प्रति वर्ष दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. सभी दो-पहिया वाहन मालिकों को प्रति माह एक लीटर पेट्रोल और ऑटो रिक्शा चालकों को प्रति माह 3 लीटर पेट्रोल/6 किलो सीएनजी मुफ्त प्रदान की जाएगी.”

    • ”अर्बन एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट मनरेगा की तर्ज पर बनाया जाएगा.”

    • ”महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.”

    उन्होंने कहा कि आईटी सेक्टर को बढ़ावा देकर 22 लाख अच्छी नौकरियां दी जाएंगी. इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि अभी 11 लाख सरकारी पद खाली हैं, उन सभी पदों को भरा जाएगा, पुलिस में बड़े पैमाने पर भर्ती होगी.

    इसके अलावा ‘समाजवादी वचन पत्र’ में ये वादे भी किए गए हैं,

    • कन्याविद्याधन योजना को दोबारा शुरू किया जाएगा, इसके अंतर्गत 12वीं पास करने के बाद लड़कियों को 36000 रुपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी.

    • समाजवादी कैंटीन और किराना स्टोर स्थापित किए जाएंगे, जहां गरीब, श्रमिकों, राजगीरों, बेघरों को सब्सिडाइज्ड दरों पर राशन और अन्य जरूरी वस्तुएं मिल सकेंगी. इन कैंटीन में 10 रुपये में समाजवादी थाली की व्यवस्था की जाएगी.

    • राज्य के भीतर 12वीं पास सभी छात्रों को लैपटॉप वितरित किया जाएगा.

    UP चुनाव: BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, जानिए इस बार किए कौन-कौन से बड़े वादे

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT