UP में प्रियंका की ‘वुमन पॉलिटिक्स’: महिलाओं को 40% टिकट देने का वादा, कहा- मेरे साथ आओ
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 19 अक्टूबर को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है,…
ADVERTISEMENT
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 19 अक्टूबर को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है,…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 19 अक्टूबर को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है, ”हमने तय किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी.”
ADVERTISEMENT
प्रियंका गांधी ने कहा, ”हमारी प्रतिज्ञा है कि महिलाएं उत्तर प्रदेश की राजनीति में पूरी तरह से भागीदार होंगी.”
इसके अलावा उन्होंने कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
-
”ये फैसला हमने किसलिए किया? जब मैं 2019 के चुनाव में प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश आई थी तो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुछ लड़कियां मुझसे मिलीं. उन्होंने मुझे बताया कि किस तरह से यूनिवर्सिटी के नियम-कानून, हॉस्टल के नियम-कानून उनके लिए अलग थे और पुरुषों के लिए अलग. ये निर्णय उनके लिए लिया है.”
”ये निर्णय मैंने उस महिला के लिए लिया है, जिसने गंगा यात्रा के दौरान मेरी नाव को वापस तट पर बुलाकर कहा कि मेरे गांव में पाठशाला नहीं है, मैं अपने बच्चों को पढ़ाना चाहती हूं.”
ADVERTISEMENT
”ये निर्णय प्रयागराज की एक लड़की के लिए लिया गया है, जिसने मेरा हाथ पकड़कर कहा था कि दीदी बड़ी होकर मैं नेता बनना चाहती हूं.”
”ये निर्णय चंदौली में जो शहीद एयरफोर्स के पायलट हैं, उनकी बहन वैष्णवी के लिए है, जिसने मुझसे कहा कि उनके भाई शहीद हो गए हैं, लेकिन वह पायलट बनना चाहती है.”
”ये निर्णय उन्नाव की उस लड़की के लिए है, जिसको जलाया गया, मारा गया, उसकी भाभी के लिए है, जो आज भी संघर्ष कर रही है उसका, और उसकी भाभी की बेटी के लिए है, जिसको स्कूल में धमकाया गया था.”
”ये निर्णय हाथरस की उस मां के लिए है, जिसने मुझे गले लगाकर कहा कि उसको न्याय चाहिए, उसको न्याय नहीं मिल रहा है.”
”ये निर्णय उत्तर प्रदेश की हर एक महिला के लिए है, जो बदलाव चाहती है, जो न्याय चाहती है, जो एकता चाहती है, जो चाहती है कि आगे बढ़े उसका प्रदेश”
प्रियंका ने जहां बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, वहां उनके पीछे पोस्टर पर लिखा हुआ था, ”लड़की हूं, लड़ सकती हूं.”
प्रियंका गांधी ने कहा, ”मैं आप सबसे कहना चाहती हूं कि अगर आप बदलाव चाहती हैं तो इंतजार मत करिए, आपकी सुरक्षा कोई नहीं करने वाला, सब बातें करते हैं, सुरक्षा करने का जब समय आता है, तो सुरक्षा उनकी होती है, जो आपको कुचलते हैं. आज सत्ता का नाम ही ये है कि आप खुलेआम लोगों को कुचल सकते हैं, ये सत्ता बन गई है, ये गलत है, घृणा का बोलबाला है, नफरत का बोलबाला है, गलत है, इसको महिलाएं बदल सकती हैं.”
उन्होंने इसके आगे कहा, ”महिलाएं इसलिए बदल सकती हैं क्योंकि करुणा भाव, सेवा भाव, दृढ़ता और शक्ति सबसे ज्यादा महिलाओं में है. मैं आपसे कहना चाहती हूं कि राजनीति में आओ, मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाओ.”
प्रियंका ने कहा, ”हमने आवेदन पत्र मांगे हुए हैं हर विधानसभा क्षेत्र के लिए, ये अगले महीने की 15 तारीख तक खुले रहेंगे, खास तौर से मेरी बहनों के लिए, जो लड़ना चाहता है, आओ मेरे पास आओ, आपको मौका मिलेगा, हम इस देश की राजनीति, इस प्रदेश की राजनीति बदलेंगे.”
प्रियंका की ‘वुमन पॉलिटिक्स’ पर BJP का वार, कहा- ‘लड़की तो लड़ लेगी, लेकिन…’
ADVERTISEMENT