Shaista Parveen: खत्म हो गया इंतजार, आज खुद सामने आने वाली है Atiq Ahmed की पत्नी शाइस्ता परवीन..
Shaista Parveen: खत्म हो गया इंतजार, आज खुद सामने आने वाली है Atiq Ahmed की पत्नी शाइस्ता परवीन..
ADVERTISEMENT
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को 40 दिन पूरे हो चुके हैं और आज प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दोनों का चालीसवां होना है. इस्लाम धर्म के मुताबिक चालीसवें के दिन परिवार के सदस्य और करीबी. मृतक की कब्र पर फूल चढ़ाते हैं और फातिहा पढ़ते हैं. अतीक के परिवार के लोग या तो जेल में बंद हैं या फिर फरार हैं. ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर ये कि आज शाइस्ता कब्र पर पहुंच सकती है..