बृजभूषण की पावर को लेकर प्रियंका ने किया सवाल, बोलीं- ‘FIR भी नहीं दिखाई अब तक’
Priyanka on Brijbhushan : बृजभूषण के पॉवर को लेकर प्रियंका ने किया सवाल? ‘FIR भी नहीं दिखाया अब तक’
ADVERTISEMENT
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना आज सातवें दिन भी जारी है. शनिवार यानी 29 अप्रैल को सुबह पहलवानों से मिलने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी पहुंची. प्रियंका गांधी ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया से काफी देर तक अकेले में बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. हालांकि मीडिया से बातचीत में उन्होने FIR कॉपी ना दिखाने का आरोप लगाया, तमाम धराओं को लेकर सवाल किया…