PM मोदी के कार्यक्रम में आई महिलाओं ने कहा- एक साल से मानदेय नहीं मिला, सुनेगी सरकार?

शिल्पी सेन

ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 21 दिसंबर को प्रयागराज में ‘महिला सशक्तिकरण’ सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी के कार्यक्रम में विभिन्न जगहों…

social share
google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 21 दिसंबर को प्रयागराज में ‘महिला सशक्तिकरण’ सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी के कार्यक्रम में विभिन्न जगहों से आईं स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं ने उनसे अपनी कुछ मांग रखीं.

कन्नौज जिले से आईं बेबी शेख नामक महिला ने कहा,

“मेरा मोदी जी से कहना है कि एक साल से हम काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हमें मानदेय नहीं मिला है. हमारी सरकार से रिक्वेस्ट है कि हमें जल्द-से-जल्द मानदेय देने का कष्ट करें.”

बेबी शेख

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं, कन्नौज जिले से आईं एक और महिला ने कहा, “हम लोगों को छह महीने का 24 हजार रुपये मानदेय आएगा केवल, उसके बाद हम लोगों को नहीं दिया जाएगा. हम लोग चाहते हैं कि हमें हर महीने मानदेय मिलता रहे बराबर…जब हम लोगों को पैसा मिलेगा नहीं, तो हम आगे कैसे काम करेंगे?”

कन्नौज के अंबडेकर महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं पूनम ने कहा, “लगभग एक साल हो गया हमें इस समूह से जुड़े हुए, लेकिन हमें लाभ कुछ नहीं हुआ. प्रधानमंत्री जी से रिक्वेस्ट है कि हमें जो वेतन मिलना चाहिए, वो हमें हर महीने मिले.”

गौरतलब है कि मंगलवार को प्रयागराज में पीएम मोदी ने 1.60 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 1000 करोड़ रुपये और सीएम कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को 20 करोड़ रुपये का ऑनलाइन हस्तांतरण किया. इसके साथ ही पीएम ने 202 टेक होम राशन प्लांट का शिलान्यास कर महिलाओं को उद्यमी बनाने की दिशा में पहल की.

ADVERTISEMENT

पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

मिलिए BJP-SP की किन्नर नेताओं से, जानिए ट्रांसजेंडर समुदाय के चुनावी मुद्दे

follow whatsapp

ADVERTISEMENT