रूठी शिक्षक को मनाते क्यूट बच्चे का वीडियो वायरल, टीचर ने यूपी Tak से बताया रूठने की वजह
सोशल मीडिया पर एक महिला टीचर और छोटे बच्चे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग वायरल वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं.…
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर एक महिला टीचर और छोटे बच्चे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग वायरल वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं.…
सोशल मीडिया पर एक महिला टीचर और छोटे बच्चे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग वायरल वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो में टीचर विशाखा ने एक बच्चे को समझाने के लिए एक ‘यूनिक’ तरीका अपनाया है, जिसकी खूब तारीफ हो रही है.
ADVERTISEMENT
प्रयागराज के नैनी की रहने वालीं विशाखा त्रिपाठी कई सालों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं और सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में पिछले एक साल से नर्सरी और LKG को पढ़ा रही हैं.
विशाखा त्रिपाठी ने एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से कोर्स किया है. इसके बाद वह टीचिंग के क्षेत्र में आ गईं और उन्होंने बच्चों को समझाने का बिल्कुल ही अलग तरीका निकाला.
टीचर विशाखा ने यूपी तक को बताया कि यह वीडियो सितंबर महीने का ही है. उन्होंने बताया कि हर दिन की तरह स्कूल में एक्टिविटीज चल रही थीं. उस दौरान LKG में पढ़ने वाले छात्र अथर्व नामक छात्र ने कुछ बदमाशी की, जिसके बाद विशाखा ने उसे अपने अनोखे अंदाज में समझाया और वो लम्हा वहां पर मौजूद एक टीचर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
विशाखा ने बताया कि यह वीडियो स्कूल की एक टीचर निशा ने शूट किया था. निशा के मुताबिक, ‘वह लम्हा बहुत ही मार्मिक था. मुझे अच्छा लगा मैंने उसे कैद कर लिया.’ हमें पता चला कि जब विशाखा स्कूल के बाद फ्री हुईं, तो उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम आईडी पर शेयर कर दिया और देखते-देखते इसने करोड़ों व्यूज बटोर लिए.
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में अथर्व बड़ी मासूमियत से अपनी स्कूल टीचर से माफी मांगते हुए उन्हें मनाने की कोशिश करता दिख रहा है. वीडियो में विशाखा कहती हैं, “मैं आपसे बात नहीं करूंगी, आप बार-बार ये करते हो.” जिस पर अथर्व माफी मांगते हुए कहता है, “अब से ऐस नहीं करुंगा.”
(इस खबर को विस्तार से ऊपर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है.)
ADVERTISEMENT
‘बच्चों को प्यार से टैकल करें’ वायरल हुई प्रयागराज की इस टीचर की ये बातें दिल को छू जाएंगी
ADVERTISEMENT