मुख्तार अंसारी की कब्र पर पहुंचे पांडेय जी, फिर ऐसी ऐसी बातें बताई जिन्हें सुनकर होगी हैरत
मुख्तार अंसारी को गाजीपुर स्थित उसके घर फाटक के पास ही दफनाया गया है. अब मुख्तार की कब्र को देखने और उसके लिए दुआ करने हर दिन लोग आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी अपनी मौत के बाद भी लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. दरअसल गाजीपुर में मुख्तार अंसारी को दफनाया गया है. अब खबर आ रही है कि माफिया की कब्र देखने और उस पर दुआ पढ़ने काफी संख्या में लोग आ रहे हैं. कब्र की रखवाली करने वाले का तो यहां तक दावा है कि उसके मोबाइल पर अरब-कतर जैसे देशों से कॉल आ रहे हैं और लोग वीडियो कॉल करके मुख्तार अंसारी की कब्र की जियारत करवाने की मांग कर रहे हैं.