BJP में जाने की अटकलों के बीच ओम प्रकाश राजभर ने किया नई रणनीति का खुलासा, अब टारगेट 2024
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने बाद, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ जाने की अटकलों के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने बाद, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ जाने की अटकलों के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी…
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने बाद, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ जाने की अटकलों के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने यूपी तक से खास बातचीत की है. राजभर ने कहा है, “यह खबर निराधार है. ऐसा कुछ नहीं है. हम समाजवादी पार्टी के साथ हैं. हम स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी में हैं. हम 2024 की तैयारी में हैं.”
एसबीएसपी चीफ ने कहा,
“मेरी बीजेपी के बड़े नेताओं से 2019 से पहले मुलाकात हुई थी. मैं आखिरी बार दिल्ली भी तभी गया था. जब इस्तीफा देना था. अरविंद (ओपी राजभर के बेटे) दिल्ली जाता रहता है.”
ओम प्रकाश राजभर
राजभर ने कहा, “एक टाइम था जब राम मंदिर मुद्दे के लिए कोई नहीं सोच रहा था कि यह मुद्दा हल हो पाएगा. कांग्रेस के एक नेता ने भी बहुत पहले तीन तलाक के मुद्दे पर कानून बनाने की मांग की थी. उसी तरह हमें भरोसा है कि सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट आज लागू हो या कल लागू हो, योगी जी करें, अखिलेश जी करें या मायावती करें…आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों लागू होगी ही.”
एसबीएसपी मुखिया ने कहा, “देश में एक बड़ा गठजोड़ बनने की तैयारी में है. लीडर कोई भी होगा, लेकिन हम सब लोग एक साथ होंगे. सब एक साथ बैठकर उस मोर्चे का नेता तय करेंगे और उसके नेतृत्व में 2024 का चुनाव लड़ा जाएगा.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव राजभर ने एसपी चीफ अखिलेश यादव के साथ मिलकर लड़ा था और उनकी पार्टी को 6 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
UP चुनाव: राजभर ने लगाया BJP और BSP में मिलीभगत का आरोप, कहा- ‘सबूत भी दे सकता हूं’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT