Meerut Kanwar News : JE पर फूटा लोगों का गुस्सा, अब तक चली गई 6 लोगों की जान?
Meerut Kanwar News : JE पर फूटा लोगों का गुस्सा, अब तक चली गई 6 लोगों की जान?
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मेरठ में 15 जुलाई को एक बड़ा हादसा हो गया है. मेरठ में कांवड़ ले जा रहे कांवड़ियों के DJ से हाईटेंशन का तार टच हो गया, जिससे उसपर सवार लोग झुलस गए. जानकारी के अनुसार मेरठ परीक्षितगढ़ मार्ग स्थित गांव राली चौहान के सामने कांवड़ियों के डीजे पर हाईटेंशन तार टच कर गया, जिसमें सवार कांवड़िए झुलस गए.