Kanpur Tak: अनियंत्रित ई-बस ने स्कूटी सवार को रौंदा, हुई मौत, ड्राइवर पुलिस हिरासत में

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले (Kanpur News) में इलेक्ट्रिक बसों को लोगों की सुविधाओं के लिए शुरू किया गया था, लेकिन लगता है यह लोगों…

social share
google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले (Kanpur News) में इलेक्ट्रिक बसों को लोगों की सुविधाओं के लिए शुरू किया गया था, लेकिन लगता है यह लोगों को सुविधाओं की जगह मौत बांटने का काम ज्यादा कर रहा है. पिछले 1 साल के अंदर सिटी बस से आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENT

मंगलवार को कानपुर के रेल बाजार इलाके में ई-बस ने स्कूटी सवार को कुचल कर मार डाला. हादसे के बाद चालक बस लेकर भागने का प्रयास करने लगा. इस दौरान बस में मौजूद यात्रियों ने चालक को पीटना शुरू कर दिया. साथ ही हादसे की सूचना पुलिस को दी

मृतक की पहचान हरिशंकर के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक हरिशंकर के परिजनों को सूचना दे दी है. वहीं, पुलिस ने दुर्घटना के बाद बस के ड्राइवर हिरासत में ले लिया है.

बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार हरिशंकर अपनी साइड से जा रहे थे, लेकिन तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बस चालक ने स्कूटी सवार को ओवरटेक करते हुए ऐसी टक्कर मारी कि वह बस के नीचे आकर कुचल गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस सड़क हादसे के चश्मदीद रणबीर सिंह का कहना है कि इन ई-बसों के ड्राइवर हमेशा स्पीड में गाड़ी चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं. इन ड्राइवरों की चेकिंग नहीं होती है, क्योंकि ठेकेदार कंपनी ने ऑटो-ट्रैक्टर वालों को ड्राइवर पर रखा है.

नहीं रुक रहे सड़क हादसे

शहर वासियों के लिए इलेक्ट्रिक बस कि यह दुर्घटना चिंता में डालने वाली है, क्योंकि पिछले 1 साल के अंदर अब तक आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत इलेक्ट्रिक बस के चलते सड़क हादसे में हो चुकी है. 10 महीने पहले इलेक्ट्रिक बस के ड्राइवर ने नशे के चलते 13 लोगों को कुचल डाला था, जिसमें छह लोगों की मौत हुई थी. उसके बाद भी लगातार शहर में कई जगहों पर बस ने लोगों को टक्कर मारकर घायल किया है.

इस मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Kanpur Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.

ADVERTISEMENT

कानपुर: 8 महीने से वेतन न मिलने पर नाराज जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT