Kanpur Tak: शटरिंग खोलने के लिए सेप्टिक टैंक में उतरे 3 मजदूरों की मौत, जानें पूरा मामला

सिमर चावला

उत्तर प्रदेश के कानपुर के बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया, जब एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के…

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के कानपुर के बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया, जब एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के…

social share
google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर के बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया, जब एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान 3 मजदूरों की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, सेप्टिक टैंक की शटरिंग हटाने के दौरान 3 मजदूर पहले बेहोश हो गए. इसके बाद आनन-फानन में तीनों मजदूरों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई.

घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिए और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार मालवीय बिहार क्षेत्र में एक मकान का निर्माण चल रहा था, जिसमें मजदूर मजदूरी का काम कर रहे थे. उसी दौरान सेप्टिक टैंक में लगी शटरिंग हटाने के लिए एक मजदूर पहले सेप्टिक टैंक के अंदर गया. उसके शोर मचाने के बाद उसके दो अन्य साथी भी अंदर गए, जहां पर तीनों की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में मौजूद लोगों ने सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

बगैर सेफ्टी उपकरण के तीन मजदूरों की मौत काम कराने वाले ठेकेदार और मकान मालिक की लापरवाही के कारण हुआ है.

मामले में गोविंद नगर के एसीपी विकास पांडेय ने बताया कि मकान में निर्माण कार्य चल रहा है, उसी में सेप्टिक टैंक से शटरिंग हटाने के दौरान हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. सभी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इस मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर गिए Kanpur Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखा जा सकता है.

अब कानपुर मेट्रो में भी कर सकेंगे बर्थडे पार्टी, जानें कितना होगा खर्च, कैसे होगी बुकिंग?

    follow whatsapp