Pm Modi के संसदीय क्षेत्र Varanasi में 12 करोड़ का प्रोजेक्ट हुआ फेल, देखिए ये वीडियो

यूपी तक

ADVERTISEMENT

कहते हैं कि मौसम की मार सबसे पहले अगर किसी की पोल खोलती है तो वह है सरकारी काम की. ऐसी ही एक पोल वाराणसी…

social share
google news

कहते हैं कि मौसम की मार सबसे पहले अगर किसी की पोल खोलती है तो वह है सरकारी काम की. ऐसी ही एक पोल वाराणसी प्रशासन की भी तब खुलकर सामने आ गई जब करीब 12 करोड़ की लागत से बनकर तैयार साढ़े पांच किलोमीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा कैनाल प्रोजेक्ट पूरी तरह गंगा में आई बाढ़ में समाहित हो गया.

ADVERTISEMENT

सरकारी प्रोजेक्ट के बाढ़ की भेंट चढ़ जाने की ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए. स्थानीय लोग करोड़ों के प्रोजेक्ट के फेल हो जाने की बात कर रहे हैं तो जिला प्रशासन का दावा है कि कोई नुकसान ही नहीं हुआ है.

रामनगर से राजघाट तक बने गंगा को बाईपास करने वाला यह प्रोजेक्ट इस साल मार्च में शुरू होकर और बाढ़ के आने के पहले लगभग पूरा हो चुका था. जिसको बनाने के पीछे जिला प्रशासन ने यह मकसद जाहिर किया था कि इसके बन जाने से गंगा के पक्के घाटों पर पानी का दबाव कम बनेगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हालांकि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत से ही वैज्ञानिक सवाल खड़े कर रहे थे कि बाढ़ की हालत में प्रोजेक्ट डूब जाएगा और देखिए आखिर में हुआ भी वही. इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के पहले बकायदा गंगा से कछुआ सेंक्चुरी शिफ्ट होने के बाद सिंचाई विभाग के जरिये टेक्निकल रिपोर्ट बनाई गई. जिसमें घाटों के कटान को रोकने के लिए गंगा की डेप्थ एनालिसिस और गंगा के सामने छोटा चैनल बनाने का सुझाव पेश किया गया था, जिसके बाद ही यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT