BJP की जीत के बाद कैसे बदलेंगे विधान परिषद के समीकरण, क्या होंगी SP की चुनौतियां?
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विधान परिषद के चुनावों में भी अपना झंडा फहरा…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विधान परिषद के चुनावों में भी अपना झंडा फहरा…
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विधान परिषद के चुनावों में भी अपना झंडा फहरा दिया है. आखिर इस जीत के बाद विधान परिषद के समीकरण कैसे बदलेंगे और आगे समाजवादी पार्टी के लिए क्या मुसीबतें होने वाली हैं? खबर में आगे जानिए.
ADVERTISEMENT
यूपी में बीजेपी ने विधानसभा में बहुमत हासिल करने के बाद अब विधान परिषद की 36 सीटों में से 33 पर जीत हासिल कर उच्च सदन में भी बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. विधान परिषद की 100 सीटों में से अब तक बीजेपी 38 सीटों पर काबिज थी, जिनमें से 2 लोग अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यशवंत सिंह शामिल हैं, जो इस बार विधान सभा चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे हैं.
इसी के साथ बीजेपी ने एमएलसी यशवंत सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इसके बाद समीकरण बदल कर 38 से 35 पर आ गए थे, लेकिन 36 सीटों के विधान परिषद चुनाव में 33 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद अब बीजेपी का गणित 68 सीटों पर पहुंच गया है.
वहीं, अगर समाजवादी पार्टी की बात करें तो एसपी के पास 17 सदस्य बचे हैं और जुलाई में जब विधायकों के वोट से जब विधान परिषद के सदस्य चुने जाएंगे, तो यह संख्या और भी कम हो सकती है.
वहीं बीएसपी के पास 2 जुलाई के बाद सिर्फ एक विधान परिषद में सदस्य बचेगा, तो फिलहाल के आंकड़ों के हिसाब से देखें तो यूपी के दोनों सदनों में आने वाले समय मे बीजेपी की आवाज बुलंद होती दिख रही है. अब देखना होगा कि अखिलेश यादव इस सियासी प्रेशर से कैसे बचते हैं?
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(पूरे वीडियो को ऊपर देखा जा सकता है)
अंबेडकर जयंती पर BJP का बाबा साहब को नमन, मिशन 2024 के लिए दलित एजेंडे पर भी नजर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT