Mayawati-Akhilesh Politics : बसपा सांसद ने दावा किया,’अखिलेश से नाराज़गी नहीं, कांग्रेस माफी मांगे’
Mayawati-Akhilesh Politics : बसपा सांसद ने दावा किया,’अखिलेश से नाराज़गी नहीं, कांग्रेस माफी मांगे’
ADVERTISEMENT
Mayawati-Akhilesh Politics : बसपा सांसद ने दावा किया,’अखिलेश से नाराज़गी नहीं, कांग्रेस माफी मांगे’
ADVERTISEMENT
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. एक तरफ सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला NDA है, वहीं दूसरी तरफ इसे चुनौती देने के लिए विपक्षी दलों ने अपना एक समूह बनाया है, जिसका नाम ‘इंडिया’ है. बात अगर यूपी की करें तो यहां समाजवादी पार्टी (सपा), राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) और कांग्रेस जैसे दल इंडिया गठबंधन के बैनर तले NDA को मुकाबला देने की तैयारी कर रहे हैं. यूपी में फिलहाल सस्पेंस बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को लेकर है. दरअसल, बसपा चीफ मायावती अभी किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनी हैं. इस बीच बिजनौर से बसपा के सांसद मलूक नागर के एक बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. खबर में आगे जानिए आखिर मलूक नागर ने ऐसा क्या है?
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT