UP: भाई राहुल गांधी वाली ही भाषा बोलने लगे वरुण! जानें कब-कहां का है ये वीडियो, पूरी कहानी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने एक बार फिर अपने बयान के कारण…

social share
google news

अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने एक बार फिर अपने बयान के कारण चर्चा में आ गए हैं. मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के खिलाफ खुलकर बयान देने वाले बीजेपी सांसद वरुण गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENT

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद वरुण गांधी भी मीडिया पर कई तरह के सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग वरुण गांधी का वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ कर रहे.

वरुण गांधी का कुछ दिन पहले दिया एक बयान काफी वायरल है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में वरुण गांधी कह रहे हैं कि देश को जोड़ने की राजनीति होने की ज़रूरत है, न कि देश को गृह युद्ध में डालने की राजनीति. आज धर्म की राजनीति करने वाले लोग रोजगार, महंगाई के मुद्दे पर जवाब दें. इसके साथ उन्होंने कहा कि हमको ऐसी राजनीति नहीं करनी है, जो लोगों को दबाये. हमें लोगों को उठाने वाली राजनीति करनी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी को लेकर समय समय पर अलग अलग कयास लगाये जाते रहे हैं. ऐसे कयासों में उनके अपने ही परिवार की पार्टी कांग्रेस से ज्वाइन करने तक की बातें चल चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस रूप सामने नहीं आया है.

वहीं ऐसे भी कयास लगाया जाता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वरुण गांधी सपा के साथ भी जा सकते हैं. बताया जाता है कि वरुण और अखिलेश यादव के भी काफी अच्छी दोस्ती है. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद वरुण गांधी अखिलेश से काफी आत्मीयता से मिले थे, जैसे कोई परिवार का ही सदस्य हो.बता दें कि वरुण गांधी काफी दिनों से बीजेपी नेतृत्व और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ लोकहित से जुड़े मुद्दों को लेकर आवाज उठाते रहे हैं. किसान आंदोलन के दौरान भी वो अपनी ही सरकार के खिलाफ बेहद आक्रामक नजर आ रहे थे.

यूपी में अकेली पड़ी कांग्रेस! भारत जोड़ो यात्रा में नहीं शामिल होंगे अखिलेश यादव

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT