Mukhtar Ansari के विधायक बेटे Abbas Ansari के साथ बड़ा खेल हो गया, अब क्या होगा?
Mukhtar Ansari के विधायक बेटे Abbas Ansari के साथ बड़ा खेल हो गया, अब क्या होगा?
ADVERTISEMENT
Mukhtar Ansari के विधायक बेटे Abbas Ansari के साथ बड़ा खेल हो गया, अब क्या होगा?
मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. अब जेल में बंद मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका लगा है. पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को लेकर हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला रिजर्व कर लिया है. याचिका में पुलिस की तरफ से दाखिल चार्जशीट को रद्द करने की मांग की गई है. आरोप है कि अब्बास अंसारी ने 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान 100 चार पहिया और दो पहिया वाहनों के साथ जुलूस निकाला था जिससे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामला मऊ कोतवाली में दर्ज किया गया था. आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में एसआई आदर्श श्रीवास्तव ने 10 मार्च 2022 को अब्बास अंसारी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. मामले में अब्बास अंसार, भाई उमर अंसारी, मंसूर अंसारी, साहिद लारी, साकिर लारी उर्फ शकील और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई गई थी.
The difficulties of Mukhtar Ansari and his close ones are increasing continuously. Abbas Ansari, the MLA son of Mukhtar Ansari, who is now in jail, has got a big blow. After hearing the petition regarding Abbas Ansari, son of Purvanchal’s mafia don Mukhtar Ansari, the High Court has reserved its decision. In the petition, a demand has been made to cancel the charge sheet filed by the police. It is alleged that during the 2022 assembly elections, Abbas Ansari took out a procession with 100 four wheelers and two wheelers, due to which a case of violation of the Model Code of Conduct was registered at Mau Kotwali. SI Adarsh Srivastava had registered a case against Abbas Ansari on March 10, 2022 for violation of the code of conduct. An FIR was lodged in the case against Abbas Ansar, Bhai Umar Ansari, Mansoor Ansari, Sahid Lari, Sakir Lari alias Shakeel and unknown people.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT