Azamgarh Viral Video: ‘सस्ता अजय देवगन’ का असली पुलिस से पड़ गया पाला!
Azamgarh Viral Video: ये कोई अजय देवगन या फिर अक्षय कुमार की फिल्म की सूटिंग नहीं ये तो यूपी तो लल्ला लोग हैं.
ADVERTISEMENT
Azamgarh Viral Video: ये कोई अजय देवगन या फिर अक्षय कुमार की फिल्म की सूटिंग नहीं ये तो यूपी तो लल्ला लोग हैं. जो अपने आप को किसी माफिया से कम नहीं सझते है और वो भी रील की दुनिया हो तो फिर क्या मुख्तार क्या अतीक ये सब के बाप बने फिर रहे हैं. रील की धुन पर अलग ही रौला काट रहे हैं. ना यकीन हो तों इन भाई साहब को ही देख लीजिए जो रील पर ये लइन तो लगा दी कि ‘चुभ रहे थे जिन आंखों में नासूर बन के.. आज वही सजा रहे हैं हमें सुरमें की तरह’ लेकिन इन्हें नहीं बता था कि अब वो सुरमा यूपी पुलिस लगाएगी वो भी पूरे गाजे बाजे के साथ.