Umesh Pal Mother : असद के एनकाउंटर के बाद अब उमेश पाल की मां ने CM योगी से कही ये बात!
Umesh Pal Mother : असद के एनकाउंटर के बाद अब उमेश पाल की मां ने CM योगी से कही ये बात!
ADVERTISEMENT
अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हो गया है और उसे इस एनकाउंटर में मार गिराया गया. वहीं जिस केस के चलते असद का एनकाउंटर हुआ वो केस था उमेश पाल हत्याकांड. 24 फरवरी को जब उमेश पाल और उनके दोनों गनर्स को गोलियों से भून दिया गया था. अब जब मुख्य आरोपी का यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर किया तो उमेश पाल का परिवार सीएम योगी और यूपी पुलिस को धन्यवाद करते नहीं थक रहा था. इसी बीच उमेश पाल की मां भी सीएम योगी का धन्यवाद करते नहीं थक रही थीं. उनका कहना था कि वो इस एनकाउंटर के लिए सीएम योगी और पुलिस प्रशासन का तहे दिल से धन्यवाद करती हैं. उनका ये भी कहना था कि पुलिस ने अपना फर्ज अदा किया है और मुझे मुख्यमंत्री पर पूरा-पूरा भरोसा था.
Umesh Pal Mother