Atiq Ahamad : हवाई जहाज से क्यों नहीं लाया गया अतीक अहमद, हो गया बड़ा खुलासा!
Atiq Ahamad : हवाई जहाज से क्यों नहीं लाया गया अतीक अहमद, हो गया बड़ा खुलासा!
ADVERTISEMENT
अतीक अहमद को आखिरकार गुजरात के साबरमती जेल से निकालकर प्रयागराज के नैनी जेल पहुंचा दिया गया. अतीक अहमद को सड़क के जरिए गुजरात से राजस्थान, मध्यप्रदेश से हुए यूपी ला गया. कई बार अतीक के काफिला रुका, कई बार अतीक अहमद बाहर भी आया. ऐसे में बड़ा सवाल उठ रहा था कि आखिर इनके जोखिम के साथ 3 राज्यों सीमाओं को पार करते हुए, अतीक यूपी क्यों लगाया गया. अतीक अहमद को सीधे हवाई जहाज से भी यूपी लाया जा सकता था. क्योंकि जब अतीक को गुजरात के साबरमती जेल भेजा गया, तब भेजने के लिए हवाई जहाज का ही इस्तेमाल किया गया था. ऐसे में बड़ा सवाल है आखिर अतीक अहमद को हवाई जहाज से क्यों नहीं लाया गया. इस पर यूपी के पूर्व डीजीपी ब्रृजलाल ने बताया आखिर ऐसा क्यों हुआ?