Amritpal News:अमृतपाल को भगाने के लिए पीलीभीत से पहुंची गाड़ी?
Amritpal News:अमृतपाल को भगाने के लिए पीलीभीत से पहुंची गाड़ी?
ADVERTISEMENT
खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल जिसकी तलाश में पुलिस इधर-उधर खाक छान रही है..उसका यूपी कनेक्शन सामने आया है..बताया जा रहा है कि भगोड़े अमृत पाल ने जिस स्कॉर्पियो कार का इस्तेमाल भागने में किया उस कार का मालिक नेपाल और उत्तराखंड सीमा से सटे यूपी के पीलीभीत जिले के एक गुरुद्वारे का ग्रन्थी निकला..बुधवार को पंजाब में कार चिन्हित होने के बाद इसका खुलासा हुआ..बताया जा रहा है फगवाड़ा से अमृतपाल स्कॉर्पियो को छोड़कर इनोवा कार से फरार हो गया..स्कॉर्पियो अमृतपाल तक कैसे पहुंची, अभी ये साफ नहीं हो पाया है..हालांकि जिस गुरुद्वारे के ग्रंथी की स्कॉर्पियो बताई जा रही है उनका बयान जरूर सामने आया है..सुनिए वो क्या कहते हैं #UPT048