Akhilesh Yadav : अखिलेश ने क्यों कहा कि हम पर भी मुकदमा कर दो?
वन विभाग ने आरिफ को सारस को लेकर नोटिस भेजा तो वहीं अखिलेश इस मुद्दे पर भड़क गए
ADVERTISEMENT
जहां पिछले दिनों वन विभाग ने आरिफ को सारस को लेकर नोटिस भेजा तो वहीं अखिलेश इस मुद्दे पर भड़क गए. क्योंकि अब वन विभाग ने सारस को कानपुर के चिड़ियाघर में भेज दिया है और इसी मुद्दे पर अखिलेश बोल पड़े कि अब तो कोई किसी पक्षी को पाल ही नहीं पाएगा. लोग जहां गौरैया बचाओ अभियान चलाते हैं तो अगर हमने किसी गौरेया को बचा लिया तब तो सरकार हम पर भी मुकदमा कर देगी
Akhilesh Yadav angry on Yogi Adityanath on Saras issue.