अतीक के भाई अशरफ की पत्नी को सीएम योगी पर भरोसा, लगाई ये गुहार

समर्थ श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद के परिवार का नाम सामने आया है. बरेली जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ पर भी हत्याकांड की प्लानिंग को अंतिम रूप देने का आरोप है. वहीं इन सब के बीच पूर्व सपा विधायक खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा पहली बार मीडिया के सामने आईं. यूपी तक से खास बातचीत में जैनब फातिमा ने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में उनके परिवार को जबरन फंसाया जा रहा है.

पति अशरफ पर कही ये बात

अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा ने यूपी तक से बातचीत करते हुए कि उमेश पाल हत्याकांड में उनके पति का नाम जोड़ा जा रहा है, ये इल्ज़ाम गलत है. जेल में साजिश रचने का आरोप गलत है. प्रयागराज में जो हुआ, उसे बरेली जेल से जोड़ दिया गया. वहीं अपने पति से मुलाकात पर जैनब ने बताया कि अशरफ से एक साल पहले मुलाकात हुई थी और अभी मेरी उसने कोई बातचीत नहीं हुई है.

सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार

यूपी पुलिस पर आरोप लगाते हुए जैनब ने कहा कि यूपी पुलिस इस हत्याकांड में किसी का भी नाम जोड़कर एनकाउंटर करे दे रही है. मेरे सगे भाई सद्दाम के ऊपर भी बरेली में मुकदमा लिख दिया गया है. मेरा भाई सद्दाम 5 महीने से बरेली गया भी नहीं और उसके दोस्तो को भी फंसा दिया गया है. वहीं इस हत्याकांड में अतीक के बेटे असद का नाम आने पर जैनब फातिमा ने कहा कि असद को भी गलत फंसाया जा रहा है. हत्या करने वाला असद नहीं हैं. जैनब ने कहा, ‘मैं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखूंगी और उनसे मिलने जाऊंगी, सीएम योगी से अपने परिवार के लिए इंसाफ मांगूगी’. जैनब ये यह भी मांग की है कि उमेश पाल हत्याकांड की जांच किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से कराई जाए ताकि सही आरोपियों को पकड़ा जा सके.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(पकंज श्रीवास्तव के इनपुट के साथ )

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT