बदलेगी तस्वीर! अब यूपी रोडवेज की बसों को चलाते हुए नजर आएंगी महिला ड्राइवर, पहला बैच तैयार

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख हर यूपीवासी के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. ये तस्वीर यूपी में महिला सशक्तिकरण की इस समय की सबसे शानदार तस्वीर है. दरअसल अब उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों में आपको महिलाएं बसों को चलाते हुए दिखेंगी. बता दें कि यूपी के इतिहास में पहली बार यूपी रोडवेज की बसों को महिला ड्राइवर चलाएंगी. यूपी रोडवेज की महिला ड्राइवरों का पहले बैच तैयार हो गया है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर कई कदम उठाए गए हैं. अब इसकी एक बानगी यूपी में देखने को मिलेगी. दरअसल यूपी में पहली बार महिलाएं रोडवेज बसों को चलाते हुए दिखाई देंगी. कानपुर के रोडवेज ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र ने महिला ड्राइवरों का पहला बैच तैयार कर दिया है. अब बेटियां भी इन रोडवेज बसों को चला सकेंगी. 

17 महिलाओं का पहला बैच हुआ तैयार

यूपी रोडवेज में हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. अभी तक आपने इन बसों में सिर्फ पुरुष ड्राइवरों को ही बसों को चलाते हुए देखा होगा. मगर अब बहुत जल्दी आपको महिलाएं भी इन बसों को चलाती हुई नजर आया करेंगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर में मौजूद रोडवेज ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र का पहला महिला ड्राइवर का बैच तैयार हो गया है. यूपी के इतिहास में पहली बार यहां से 17 महिला ड्राइवर का बैच तैयार होकर निकला है. सबसे खास बात यह है कि पूरे देश में इस तरह का यह पहला केंद्र है, जहां से महिला ड्राइवर निकली हैं. 

बेटियां भी इस कैरियर को लेकर उत्साहित

आपको बता दें कि यूपी रोडवेज की बस को चलाने जा रही ड्राइवर बनी बेटियां भी इसको लेकर काफी  उत्साहित है. महिला ड्राइवर, ड्राइवर के तौर पर बस जैसा भारी वाहन चलाने में गर्व महसूस कर रही है. उनका मानना है कि आज के दौर में बेटियां कार, हेलीकॉप्टर, हवाई जहाज़ चला सकती है तो फिर बस क्यों नहीं? 

ADVERTISEMENT

जानकारी के लिए बता दें कि अब जल्द ही महिला ड्राइवरों का दूसरा बैच भी तैयार होकर यहां से निकलेगा.  अभी महिला ड्राइवर सिर्फ सहायक के तौर पर चल रही है. मगर फरवरी 2024 से महिला ड्राइवर मुख्य ड्राइवर की भूमिका में नजर आएगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT