लेटेस्ट न्यूज़

यूपी में 27 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों को बंद करने की चर्चा ने क्यों पकड़ा जोर? पूरा सच जानिए

संतोष शर्मा

क्या उत्तर प्रदेश की सरकार प्रदेश के 27 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों को बंद करने की तैयारी में है? इस वक्त यूपी के शिक्षा जगत में इस बात की जबर्दस्त चर्चा चल रही है.

ADVERTISEMENT

Primary school:File Photo
Primary school:File Photo
social share

Uttar Pradesh Govt School News: क्या उत्तर प्रदेश की सरकार प्रदेश के 27 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों को बंद करने की तैयारी में है? इस वक्त यूपी के शिक्षा जगत में इस बात की जबर्दस्त चर्चा चल रही है. असल में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने रविवार को एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि यूपी सरकार ने 50 से भी कम छात्रों वाले 27 हजार से अधिक परिषदीय प्राथमिक स्कूलों को बंद कर उन्हें दूसरे स्कूलों में विलय करने का फैसला लिया है. मायावती ने कथित तौर पर लिए गए इस फैसले को अनुचित ठहराया. इसके बाद सोमवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी यही ट्वीट किया कि यूपी की भाजपा सरकार ने 27 हजार से अधिक प्राइमरी और जूनियर स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. उन्होंने लिखा कि ये फैसला दलित, पिछड़े, गरीब और वंचित तबके के बच्चों के खिलाफ है.

यह भी पढ़ें...