राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह को कौन दे रहा गिरफ्तार करने की धमकी? बोलीं- कितना अन्याय सहें
कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक मामले को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं.
ADVERTISEMENT
Raja Bhaiya & Bhanvi Singh News: कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक मामले को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, राजा भैया और भानवी सिंह दोनों ने ही एक दूसरे के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, अब भानवी सिंह ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) एक नया पोस्ट किया है, जिससे सनसनी मच गई है. दरअसल, भानवी सिंह ने अपने पोस्ट में कहा है कि उनके खिलाफ झूठी FIR करने के साथ-साथ उन्हें अरेस्ट करने की धमकी दी गई है.
भानवी सिंह ने कहा, “पहले झूठी FIR की गई. फिर हमे नोटिस भेजी गई. जब जवाब देने हज़रतगंज कोतवाली पहुंचे तो IO ने धमकाया. अरेस्ट करने की धमकी दी. जो हमारी शिकायतें हैं, वो सब ठंडे बस्ते में डाल दी गई हैं. कितना अन्याय सहें? और कब तक सहें? आखिर इशारा किसका है? आप ही बताइए अब? @myogiadityanath”
पहले झूठी FIR की गई। फिर हमे नोटिस भेजी गई। जब जवाब देने हज़रतगंज कोतवाली पहुँचे तो IO ने धमकाया। अरेस्ट करने की धमकी दी।
जो हमारी शिकायतें हैं, वो सब ठंडे बस्ते में डाल दी गई हैं। कितना अन्याय सहें? और कब तक सहें? आख़िर इशारा किसका है?
आप ही बताइए अब @myogiadityanath pic.twitter.com/1A486BGLwf— Bhanvi Kumari Singh Bhadri (@BhanviKumari) November 18, 2023
भानवी सिंह ने की गुजारा भत्ता की मांग
गौरतलब है कि 17 अक्तूबर को भानवी सिंह अपने ससुर राजा उदय प्रताप सिंह के साथ मामले की सुनवाई के लिए दिल्ली की साकेत कोर्ट पहुंची थीं. भानवी सिंह ने दिल्ली की फैमिली कोर्ट में गुजारा भत्ता के लिए अर्जी दाखिल की. भानवी सिंह की तरफ से राजा भैया से 10 लाख रुपये महीने गुजारा भत्ता के तौर पर डिमांड की गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
तलाक देने से कर दिया इनकार
बता दें कि इससे पहले भानवी कुमारी ने कहा था कि वह तलाक देने के लिए तैयार नहीं हैं. भानवी ने इस आरोप से साफ इनकार कर दिया है कि उन्होंने अपने पति को छोड़ दिया था और वह उनके साथ नहीं रहना चाहती थीं.
ADVERTISEMENT