अपने साथी को ढूंढते-ढूंढते UP के इस शहर में जा पहुंचा दूसरा सफेद हिमालयन गिद्ध, फिर हुआ ये

रंजय सिंह

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दुर्लभ प्रजाति का सफेद हिमालयन गिद्ध मिला है. अपने साथी को ढूंढने के लिए कानपुर के आसपास भटकता दूसरा…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दुर्लभ प्रजाति का सफेद हिमालयन गिद्ध मिला है.

अपने साथी को ढूंढने के लिए कानपुर के आसपास भटकता दूसरा सफेद गिद्ध भी वन विभाग की पकड़ में आ गया है.

यह भी पढ़ें...

इसको कानपुर से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर कायमगंज के जंगल में वन विभाग ने पकड़ा है.

सफेद गिद्ध को पकड़ने के बाद कानपुर चिड़ियाघर में लाकर इसके साथी के बगल वाले पिंजरे में रखा गया है.

इससे पहले 7 जनवरी को कानपुर के ईदगाह कब्रिस्तान में दुर्लभ प्रजाति का सफेद हिमालयन गिद्ध पाया गया था.

उस समय मौजूद लोगों द्वारा यह बताया जा रहा था कि यह गिद्ध जोड़े में हिमालय से भटक कर यहां आ गया है.

इसको भी कानपुर चिड़ियाघर के डॉक्टर अनुराग सिंह की देखभाल में रखा गया है.

यहां पढ़ें पूरी खबर

    follow whatsapp