RO-ARO पेपर लीक के दावों का सच क्या हैं? लखनऊ के पवन-राहुल ने जो दिखाया, दिमाग घूम जाएगा
यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा रद्द होने के बाद अब RO-ARO Exam की परीक्षा भी रद्द करने की मांग की जा रही है. छात्रों का दावा है कि इसका पेपर भी लीक हो गया था. जानते हैं कि आखिर पेपर लीक के दावों के पीछे तर्क और सबूत क्या हैं?
ADVERTISEMENT

RO-ARO पेपर लीक का दावा करता छात्र
RO-ARO Exam: उत्तर प्रदेश में हो रहे सरकारी भर्तियों के पेपर इस समय विवादों में हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती का पेपर लीक होने के बाद रद्द हो गया है. इसी बीच अब पेपर लीक के दावे RO-ARO परीक्षा को लेकर भी किए जा रहे हैं. बता दें कि यूपी में बीते 11 फरवरी के दिन समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के लिखित पेपर दो पालियों में आयोजित हुए थे. 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने ये एग्जाम दिया था. मगर अब दावा किया जा रहा है कि ये पेपर भी पहले से ही लीक हो गया था.









