लेटेस्ट न्यूज़

गाजियाबाद के सुमित, कृष्णा, मन्नू, चिराग के साथ केदारनाथ में ये क्या हो गया? परिवार मायूस

मयंक गौड़

UP News: पिछले दिनों गाजियाबाद के 5 दोस्त केदारनाथ यात्रा पर गए थे. मगर अब पांचवे दोस्त ने अपने चार दोस्तों के बारे में जो जानकारी गाजियाबाद में उनके परिवारों को दी है, उससे हड़कंप मच गया है. पांचवे युवक का कहना है कि उसके चारों दोस्त केदारनाथ में आए सैलाब में बह गए हैं.

ADVERTISEMENT

Kedarnath Yatra
Kedarnath Yatra
social share

UP News: इस समय गाजियाबाद के 4 परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. परिवार को समझ नहीं आ रहा है कि जिस स्थित में वह फिलहाल हैं, वहां से आगे क्या किया जाए? दरअसल पिछले दिनों गाजियाबाद के 5 युवक केदारनाथ की यात्रा के लिए निकले थे. मगर अब इनमें से 4 युवक लापता हो गए हैं. खुद पांचवे युवक ने इन चारों के लापता होने की जानकारी इनके परिवारों को दी है.

यह भी पढ़ें...