गाजियाबाद के सुमित, कृष्णा, मन्नू, चिराग के साथ केदारनाथ में ये क्या हो गया? परिवार मायूस
UP News: पिछले दिनों गाजियाबाद के 5 दोस्त केदारनाथ यात्रा पर गए थे. मगर अब पांचवे दोस्त ने अपने चार दोस्तों के बारे में जो जानकारी गाजियाबाद में उनके परिवारों को दी है, उससे हड़कंप मच गया है. पांचवे युवक का कहना है कि उसके चारों दोस्त केदारनाथ में आए सैलाब में बह गए हैं.
ADVERTISEMENT
UP News: इस समय गाजियाबाद के 4 परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. परिवार को समझ नहीं आ रहा है कि जिस स्थित में वह फिलहाल हैं, वहां से आगे क्या किया जाए? दरअसल पिछले दिनों गाजियाबाद के 5 युवक केदारनाथ की यात्रा के लिए निकले थे. मगर अब इनमें से 4 युवक लापता हो गए हैं. खुद पांचवे युवक ने इन चारों के लापता होने की जानकारी इनके परिवारों को दी है.
पांचवे युवक ने जो बताया है, उसे जान लापता हुए चारों युवकों के परिवार वालों का काफी बुरा हाल है. युवक का कहना है कि केदारनाथ के पास अचानक बादल फटा और चारों सैलाब में बह गए. इसके बाद से उनका कुछ भी पता नहीं चल रहा है. युवक ने फोन पर ये भी बताया है कि फंस वह भी गया था. मगर उसे किसी तरह से खच्चर वाले ने बचा लिया और फिर रेस्क्यू टीम ने उसका रेस्क्यू कर लिया.
आखिर केदारनाथ में अचानक इनके साथ क्या हुआ?
गाजियाबाद के खेड़ा इलाके के रहने वाले 5 दोस्त पिछले दिनों केदारनाथ यात्रा पर गए थे. सुमित शुक्ला, कृष्णा पटेल, मन्नू, चिराग और सचिन साथ-साथ केदारनाथ की चढ़ाई पैदल कर रहे थे. अब सचिन ने गाजियाबाद फोन किया है और उसने जो बताया है, उसने सभी को हिला कर रख दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सचिन का कहना है कि अचानक बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे और फिर बादल फट गया. इसके बाद तेज सैलाब आया. इस सैलाब में सुमित, कृष्णा, मन्नु और चिराग बह गए. सचिन के मुताबिक, वह भी सैलाब की चपेट में आ गया था. मगर किसी तरह खच्चर वाले ने उसे बचा लिया और सुबह रेस्क्यू टीम ने उसका रेस्क्यू कर लिया.
आखिर बार लापता हुए सुमित ने परिवार को दी थी ये जानकारी
इस घटना में लापता हुए सुमित के परिवार का कहना है कि उनका बेटा अपने 4 दोस्तों के साथ केदारनाथ गया था. सुमित ने आखिर बार जब फोन किया था तो उसने बताया था कि वह चढ़ाई कर रहा है और केदारनाथ सिर्फ 7 किलोमीटर की दूरी पर है. तभी उसका फोन कट गया और फिर बंद हो गया. फिलहाल परिवारों को अनहोनी की आशंका सताए जा रही है. दूसरी तरफ केदारनाथ में बचाव अभियान भी चलाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
केदारनाथ में भारी बारिश से तबाही
दरअसल पिछले 2 दिनों में उत्तराखंड और हिमाचल में तेज बारिश पड़ी है. इस बारिश की वजह से भारी तबाही देखने को मिल रही है. भारी बारिश के बाद केदारनाथ की यात्रा रोक दी गई है और वहां फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक 4 हजार लोगों का सिर्फ केदारनाथ से ही रेस्क्यू किया गया है. फिलहाल वहां का मौसम बहुत खराब है और एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT