पति की हत्यारन मुस्कान के साथ जेल में क्या-क्या हुआ, अचानक प्रेमी साहिल के लिए क्यों होने लगी बेचैन?
Meerut Murder Case: मेरठ में अपने पति और पूर्व मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की हत्या की आरोपी मुस्कान के लिए जेल की पहली रात किसी भयानक सपने जैसी थी. जेल में कदम रखते ही उसे तगड़ा झटका लगा, जब उसे पता चला कि वह अपने प्रेमी साहिल के साथ नहीं रह पाएगी.
ADVERTISEMENT

Meerut Murder Case: मेरठ में अपने पति और पूर्व मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की क्रूर हत्या की आरोपी मुस्कान के लिए जेल की पहली रात किसी बुरे सपने से कम नहीं रही. कोर्ट में पेशी के बाद उसे और उसके प्रेमी साहिल को बुधवार को मेरठ जेल में न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जेल में अलग-अलग बैरकों में रखे जाने की खबर ने मुस्कान को परेशान कर दिया, जिसके चलते वह रातभर सो नहीं पाई. बैरक में उसकी बेचैनी और अफसोस साफ झलक रहा था.
जेल पहुंचते ही मुस्कान को उस वक्त गहरा झटका लगा, जब उसे पता चला कि वह अपने प्रेमी साहिल के साथ नहीं रह सकेगी. जेल के सख्त नियमों के अनुसार, मुस्कान को महिला बैरक में और साहिल को पुरुष बैरक में रखा गया. सूत्रों की मानें तो मुस्कान साहिल को अपने करीब चाहती थी. लेकिन जेल मैन्युअल ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इस अलगाव ने उसकी चिंता को और गहरा कर दिया, जिसके चलते वह रातभर बैरक में कभी इधर-उधर चहलकदमी करती रही तो कभी बेचैन होकर बैठ जाती रही.
इससे पहले कोर्ट में पेशी के दौरान भी मुस्कान के लिए दिन आसान नहीं रहा. जब पुलिस उसे और साहिल को मीडिया के सामने लाई, तो उसकी मांग में लगे सिंदूर ने सबका ध्यान खींचा. मीडियाकर्मियों के सवाल, "यह सिंदूर किसके नाम का है?" पर वह पहले गुस्से से तिलमिलाई, लेकिन फिर चुपचाप नजरें झुका लीं. कोर्ट परिसर में हालात तब और खराब हो गए जब कुछ वकीलों और भीड़ ने दोनों पर हमला बोल दिया. साहिल के कपड़े फाड़े गए और बाल खींचे गए, जबकि मुस्कान भी इस हिंसा से बच नहीं सकी. पुलिस ने किसी तरह दोनों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर कोर्ट रूम तक पहुंचाया. इस घटना ने मुस्कान के मन में डर को और गहरा कर दिया.
यह सनसनीखेज मामला मेरठ में सुर्खियों में बना हुआ है. मुस्कान और साहिल पर आरोप है कि उन्होंने सौरभ की हत्या के बाद उसके शव को टुकड़ों में काट दिया था. इस जघन्य अपराध के बाद दोनों की गिरफ्तारी हुई और अब वे जेल में हैं. पुलिस और जेल प्रशासन इस मामले की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए हैं. मुस्कान की जेल में बेचैनी और कोर्ट में हुए हंगामे ने इस मामले को और चर्चा में ला दिया है.